कुछ सालों पहले तक, वेबसाइट बनाने के लिए यह ज़रूरी था कि आपको कोड लिखना आता हो या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ली जाए जिसे कोडिंग आती हो. फिर आईं वेबसाइट बनाने की सेवा देने वाली कंपनियां. इन कंपनियों ने आसान टूल का इस्तेमाल करके किसी को भी वेबसाइट बनाने की सुविधा दी. वे कोड लिखने का काम संभालती हैं और ऐसे खूबसूरत टेम्प्लेट देती हैं जिन्हें आप अपने टेक्स्ट, डिज़ाइन, इमेज वगैरह की मदद से पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. आज ऐसे लाखों लोग हैं जिन्हें वेबसाइट डिज़ाइन करने या कोड लिखने का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन वे वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों की सेवाओं का इस्तेमाल करके, वेब पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं.
वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करना बड़ी और छोटी, दोनों तरह की कंपनियों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यह पता करने के लिए कि वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करना आपके लिए सही है या नहीं, इन सवालों पर विचार करें:
वेबसाइट को डिज़ाइन और मैनेज कौन करेगा? वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों की सेवाएं, उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं जिन्हें तकनीकी अनुभव कम है या बिल्कुल नहीं है. किसी पेशेवर व्यक्ति की मदद लिए बिना, साइट में बदलाव किया जा सकते हैं. ये कंपनियां उन लोगों के लिए भी अच्छा विकल्प है जो शुरुआती तौर पर साइट बनाने के लिए किसी वेब डिज़ाइनर की सेवा लेना चाहते हैं, लेकिन यह भी चाहते हैं कि बाद में कोई भी व्यक्ति साइट में अपडेट कर सके.
आपका बजट कितना है? साइट बनाने के लिए, वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों की सेवाएं बेहद किफ़ायती हो सकती हैं. इनमें से कई कंपनियां अपने बुनियादी पैकेज को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराती हैं, जबकि दूसरी सेवाएं इसे कुछ समय के लिए, बिना किसी शुल्क के आज़माने की सुविधा देती हैं. इसके बाद, वे आम तौर पर हर महीने पैसे लेती हैं जो आपकी साइट के साइज़ के हिसाब से कम या ज़्यादा हो सकते हैं. साथ ही, वे वेब होस्टिंग जैसी ऐड-ऑन सेवाएं भी उपलब्ध कराती हैं.
आपकी साइट का इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाएगा? वेबसाइट बिल्डर ऐसी डिज़ाइन थीम या टेंप्लेट मुहैया कराते हैं जो कई तरह के उद्योगों और वेबसाइटों के काम आते हैं. इनमें ब्लॉग या पोर्टफ़ोलियो, खुदरा और ई-कॉमर्स, इवेंट, और पेशेवर सेवाओं के लिए डिज़ाइन थीम या टेंप्लेट शामिल हैं. पहले आपको यह तय करना चाहिए कि आपको किस तरह की साइट चाहिए. इससे, आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौनसा वेबसाइट बिल्डर आपके लिए सही है.
आपकी साइट कैसी दिखेगी? ध्यान रखें कि वेबसाइट बनाने वाली कंपनियां, आपकी पसंद के मुताबिक साइट बनाने के लिए कई तरीके मुहैया कराती हैं, फिर भी आपको कुछ पाबंदियों के तहत काम करना होगा. अगर आपको ऐसे लेआउट या टेंप्लेट की तलाश है जो पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है या जिसे पूरी तरह से पसंद के मुताबिक बनाया जा सके, तो हो सकता है कि आप अपनी पसंद के मुताबिक साइट बनाना चाहें. ऐसा करने के लिए, शायद आपको वेब डेवलपर की मदद लेनी होगी.
क्या आपकी साइट में कुछ खास सुविधाएं होनी चाहिए? आज के वेबसाइट बिल्डर, वेब से जुड़ी कई तरह की अहम ज़रूरतें भी पूरी कर सकते हैं. इनमें, न्यूज़लेटर पब्लिश करने वाली सुविधा से लेकर ई-कॉमर्स से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं. ज़्यादातर वेबसाइट बिल्डर आपकी साइट को मोबाइल-फ़्रेंडली बनाने के लिए, उसे अपने-आप ही ऑप्टिमाइज़ करते हैं—जो कि आज की ज़रूरत के हिसाब से बेहद ज़रूरी सुविधा है.
अगर आपने किसी वेबसाइट बनाने वाली कंपनी की सेवा का इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया है, तो अपनी ज़रूरतों की एक सूची बना लें. आपको इन चीज़ों को ध्यान में रखना चाहिए. इन चीज़ों को अपनी प्राथमिकता के हिसाब से क्रम में लगाएं. साथ ही, विकल्पों को देखते समय इन्हें ध्यान में रखें:
Google Domains, वेबसाइट बनाने वाली कई भरोसेमंद कंपनियों की सेवाएं उपलब्ध कराता है. इनमें बिना किसी शुल्क के और पैसे चुकाकर ली जाने वाली, दोनों तरह की सेवाओं के विकल्प शामिल हैं. Blogger और Google Sites जैसी Google की सेवाओं के साथ-साथ Squarespace और Wix जैसे पैसे चुकाकर इस्तेमाल किए जाने वाले टूल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों के पेज पर जाएं. इन सेवाओं/टूल की मदद से, बुनियादी सुविधाओं वाली वेबसाइट से लेकर दमदार ऑनलाइन स्टोर तक बनाए जा सकते हैं.
यह जानने के लिए कि अलग-अलग वेबसाइट बिल्डर कैसे काम करते हैं, उनकी मदद से बनाई गई वेबसाइटें देखें. इसकी सुविधा देने वाली ज़्यादातर कंपनियों के पोर्टफ़ोलियो में, उन लाइव साइटों के बारे में बताया जाता है जो उनके टेंप्लेट पर बनी हैं.
अगर आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए तैयार हैं, तो domains.google पर जाकर डोमेन नेम ढूंढें और वेबसाइट बनाना शुरू करें.