इंटरनेट के शुरुआती दिनों में, .com, .org या शायद .net वाले डोमेन के आखिरी शब्द के ही विकल्प मौजूद थे. हालांकि, अब ऐसा नहीं है. अब डोमेन के आखिरी शब्दों के सैकड़ों विकल्प मौजूद हैं. इनमें व्यावहारिक (.florist) से लेकर दार्शनिक (.guru), और मज़ाक से भरपूर (.ninja) तक विकल्प शामिल हैं. आने वाले सालों में यह संख्या बढ़ती रहेगी.
डोमेन के नाम के इन नए आखिरी शब्दों के उपलब्ध होने की वजह से, अब आपके पास सटीक और याद रहने वाले डोमेन के नाम बनाने के ज़्यादा मौके हैं. इनसे दुनिया को आपके काम और आपके बारे में बेहतर पता चलता है. यहां हम आपको डोमेन के नाम में डॉट के बाद के हिस्से (टीएलडी) के बारे में ज़रूरी चीज़ें सिखाएंगे. साथ ही, आपके लिए सही डोमेन चुनने का तरीका बताएंगे.
ब्रैंडिंग आपके पास टीएलडी के कई विकल्प होते हैं, अब ब्रैंड के पास अलग-अलग डोमेन का नाम बनाने के खास विकल्प हैं. डोमेन के ये नाम ब्रैंड के उद्देश्य और उनकी सेवाओं की कीमत के बारे में साफ़ तौर पर और तुरंत जानकारी देते हैं. कई मामलों में, डोमेन का नाम वह पहली चीज़ होती है जिसे लोग किसी कारोबार के बारे में देखते या सुनते हैं. इसलिए, यह कारोबार की शुरुआत में काफ़ी बड़ा असर छोड़ सकता है. इतना ही नहीं, लोगों का ध्यान खींचने वाले और याद रखने में आसान डोमेन नाम से ब्रैंड वैल्यू भी बढ़ सकती है.
उपलब्धता नए टीएलडी हाल ही में बाज़ार में आए हैं. इसलिए, डोमेन के छोटे और याद रखने लायक नाम अब भी उपलब्ध हैं. आप लीक से हटकर दिखने वाले टीएलडी से एक साथ दो काम कर सकते हैं. इससे आप डोमेन का मनचाहा नाम पा सकते हैं. साथ ही, डॉट के बाद किसी काम के शब्द का इस्तेमाल करके, आप अपने डोमेन के नाम को भी छोटा कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, yourfavoritecafe.com को आसानी से yourfavorite.cafe बनाया जा सकता है.
ब्रैंड की सुरक्षा जिन कारोबारों के पास पहले से कोई परंपरागत डोमेन है वे किसी नए टीएलडी के साथ अपने डोमेन के नाम का नया वर्शन खरीद सकते हैं और अपने पुराने डोमेन को नए पते पर भेज सकते हैं. इससे वैकल्पिक डोमेन को सुरक्षित किया जा सकता है, ताकि कोई और उसे न खरीद ले. साथ ही, इससे कारोबार को एक नया डोमेन मिल जाता है जो ज़्यादा क्रिएटिव, काम का या नया होता है. उदाहरण के लिए, जिस कारोबार के पास janescoffee.com है, वह janes.coffee को खरीद सकता है.
याद रखने लायक होना नया टीएलडी आपको अलग दिखने में मदद कर सकता है, इससे डोमेन को ज़्यादा लंबे समय तक असरदार रहने बने रहने में मदद भी मिलती है. हालांकि, ज़्यादा लंबे या मुश्किल नाम को डोमेन के नए आखिरी शब्द के साथ याद रखना मुश्किल हो सकता है.
लोगों की समझ कई प्रमुख कारोबार नए टीएलडी अपना रहे हैं, ताकि लोगों को ऐसा लगे कि वे मशहूर भी हैं और कानूनी तौर सही भी. धीरे-धीरे नए टीएलडी भी परंपरागत डोमेन के आखिरी शब्दों जैसे ही आम हो जाएंगे. इसलिए, नया टीएलडी किसी दूसरे से पहले हासिल कर लेना, रुझान में आगे रहने का मौका हो सकता है. दूसरा पहलू यह है कि अभी कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जो डोमेन के नए आखिरी शब्दों से परिचित न हों और वे हमेशा की तरह “.com” ही लिखें
डोमेन के नए आखिरी शब्द इस्तेमाल करने का खोज के नतीजों में आपकी मौजूदगी या एसईओ पर असर नहीं पड़ेगा. यह जानना अहम है कि Google और दूसरे सर्च इंजन की नज़र में, सभी टीएलडी बराबर हैं. नए टीएलडी से सर्च इंजन में आपकी रैंक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इससे आपको खोज के आधार पर दिखने वाली वेबसाइटों की सूची में नीचे भी नहीं रखा जाएगा.
डोमेन के नए आखिरी शब्द इस्तेमाल करने से, खोज नतीजों में आपकी मौजूदगी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
डोमेन के नाम को लेकर फ़ैसला आप और आपके लक्ष्यों पर निर्भर करता है. आप, Google Domains में मौजूद सभी टीएलडी की सूची इस पेजपर देख सकते हैं. यहां ऐसे सवाल दिए गए हैं जिन्हें डोमेन का नाम चुनते समय ध्यान में रखना चाहिए:
क्या आपको डोमेन का नाम चुनने के बारे में और मदद चाहिए? डोमेन का एक अच्छा नाम बनाने के बारे में हमारी सलाह देखें.
क्या आप अलग दिखने वाले डोमेन के आखिरी शब्द खोजने के लिए तैयार हैं? domains.googleपर अपने लिए, डोमेन का एक अलग नाम खोजें.