अपना ब्रैंड या कारोबार शुरू करने के लिए, डोमेन नाम चुनना सबसे ज़रूरी कदमों में से एक है. लोग सबसे पहले आपका डोमेन नाम ही देखते हैं. यह आपकी वेबसाइट और ब्रैंड को लेकर उनकी सोच पर असर डाल सकता है. ध्यान से चुना गया डोमेन नाम, आपके कारोबार में उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बढ़ा सकता है और आपकी साइट पर ज़्यादा ट्रैफ़िक ला सकता है. दूसरी तरफ़, इसमें लापरवाही करने से इसके उलट नतीजे मिल सकते हैं.
वैसे हमेशा ऐसा ही हो, यह ज़रूरी नहीं है और यहां कुछेक तय नियम ही काम करते हैं. हालांकि, यहां ऐसा नाम चुनने के लिए कुछ तरीके बताए गए हैं जो आपके ब्रैंड के बारे में सटीक जानकारी दे. साथ ही, उसे आगे बढ़ाने में मदद करे.
लंबाई डोमेन का नाम जितना छोटा हो उतना ही अच्छा होता है. छोटे नामों को याद रखना और लिखना आसान होता है. इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता आपको आसानी से खोज सकते हैं. डोमेन नाम छोटा हो, तो वह अलग से दिखाई देता है. डोमेन का नाम दो-तीन शब्दों से ज़्यादा न हो, तो अच्छा है.
आसान नाम आप चाहते हैं कि लोग आपके डोमेन का नाम याद रखें और उसे सही से लिखें. मुश्किल या असामान्य शब्दों या नामों को याद रखना और उनको सही से लिखना मुश्किल होता है.
कीवर्ड आपके कारोबार या सेवा से मिलते-जुलते शब्द, आपको खोजने और पहचानने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं. इनसे उपयोगकर्ता एक नज़र में पहचान लेते हैं कि आप क्या करते हैं. कीवर्ड में यह शामिल हो सकता है कि आप क्या करते हैं, क्या उपलब्ध कराते हैं (जैसे कि “कॉफ़ी” या “साफ़-सफ़ाई”) या आपकी जगह की जानकारी. डोमेन के नाम में अपनी जगह की जानकारी (जैसे “दिल्ली”) जोड़ने से आपको स्थानीय ग्राहक और उपयोगकर्ताओं को टारगेट करने में मदद मिल सकती है.
ब्रैंड का नाम आपके डोमेन के नाम से आपके ब्रैंड और ब्रैंड से आपके डोमेन के नाम का पता चलना चाहिए. ब्रैंड तैयार करने में समय लग सकता है. आपके डोमेन में आपके खास ब्रैंड का नाम शामिल करने से, आप अलग से दिखाई देते हैं, आपको पहचान मिलती है, और आपकी वेबसाइट पर आने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ब्रैंड का नाम और डोमेन का नाम बनाते समय, ध्यान रखें कि आप किसी मौजूदा ब्रैंड का नाम या ट्रेडमार्क इस्तेमाल न करें.
वेबसाइट का नाम आपके डोमेन का नाम और ब्रैंड का नाम एक जैसा या जितना हो सके उतना मिलता-जुलता होना चाहिए. ऐसा न हो कि लोग आपके डोमेन का नाम लिखें और किसी दूसरी वेबसाइट पर चले जाएं.
डोमेन का नाम अच्छा होना चाहिए, बहुत बढ़िया न भी हो तो चलेगा ज़्यादातर लोग, डोमेन का बहुत बढ़िया नाम खोजने में काफ़ी समय बर्बाद कर देते हैं. उस समय का इस्तेमाल वे डोमेन के एक अच्छे नाम के साथ एक बेहतरीन ब्रैंड तैयार करने के लिए कर सकते थे. ऐसा न हो कि आप डोमेन का बहुत बढ़िया नाम खोजते-खोजते कारोबार या प्रोजेक्ट शुरू करने का अपना कीमती समय बर्बाद कर दें.
कोई भी डोमेन नाम न होने से अच्छा है कि आपके पास एक कामचलाऊ डोमेन नाम हो.
सबसे आम डोमेन के आखिरी शब्द या टीएलडी (डोमेन के नाम में डॉट के बाद का हिस्सा) .com है, लेकिन अब कई तरह के टीएलडी मिलने लगे हैं. इनमें .academy से लेकर .coffee और .photography भी उपलब्ध हैं. आपको ऐसे नए टीएलडी की पूरी सूची मिल सकती है जो Google Domains, इस पेजपर देता है.
आपके पास टीएलडी के कई विकल्प होते हैं, अब ब्रैंड के पास अलग-अलग डोमेन का नाम बनाने के खास विकल्प हैं. डोमेन के ये नाम ब्रैंड के उद्देश्य और उनकी सेवाओं की कीमत के बारे में साफ़ तौर पर और तुरंत जानकारी देते हैं. नए टीएलडी हाल ही में बाज़ार में आए हैं. इसलिए, डोमेन के छोटे और याद रखने लायक नाम अब भी उपलब्ध हैं. एक और खासियत: इनसे आपकी खोज की रैंकिंग पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता. हालांकि, कई लोग अब भी .com का ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए बहुत से कारोबार भी अपने डोमेन के नाम का .com वर्शन खरीदते हैं. इसके बाद, इस डोमेन से लोगों को अपनी मुख्य वेबसाइट पर ले जाते हैं.
डोमेन के पुराने और नए, आखिरी शब्दों के बीच चुनने के तरीकेको लेकर हमारी पोस्ट में, टीएलडी के बारे में पूरी जानकारी पाएं और देखें कि उनमें से कौनसा टीएलडी आपके लिए सही है.
कुछ बातों से आपके डोमेन के बारे में लोगों की राय पर असर हो सकता है, जैसे कि:
अब आपको कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देशों के बारे में पता चल गया है. आगे हम बेहतर जानकारी पाएंगे, नई चीज़ें खोजेंगे, और देखेंगे कि कौनसे डोमेन उपलब्ध हैं. जब आप इस प्रोसेस पर काम करें, तब विकल्प के तौर पर डोमेन के कुछ दूसरे नाम सोचकर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि, हो सकता है कि आपको डोमेन का जो नाम चाहिए वह उपलब्ध न हो.
क्या आप डोमेन का शानदार नाम ढूंढने के लिए तैयार हैं? अब आप domains.googleपर खोजना शुरू करें.