हमारे उपयोगकर्ता जाे सवाल सबसे ज़्यादा पूछते हैं उनमें से एक है, “मुझे यह जानकारी कैसे मिलेगी कि मेरी वेबसाइट, Google Search पर कैसा परफ़ॉर्म कर रही है?” हम चाहते हैं कि ग्राहकों को Google Domains और अपनी साइट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिले. इसलिए, आज हमें अपनी 'रिपोर्ट' सुविधा के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है. इस नई सुविधा से, आपकाे पता चलता है कि कौनसी खोज क्वेरी, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट पर लाती हैं. Search Console की मदद से मिलने वाली ये रिपाेर्ट, Google Search से आपकी साइट पर आए इंप्रेशन और क्लिक की संख्या को हाइलाइट करेगी. साथ ही, इससे खोज नतीजाें में आपकी औसत स्थिति की जानकारी मिलेगी.
Google Domains में 'रिपोर्ट' से आपको पता चलता है कि आपकी साइट की Google Search में रैंकिंग कैसे हाेती है. साथ ही, आपको यह भी दिखेगा कि खोज के लिए किस शब्द से आपकी वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक आता है और आपकी वेबसाइट पर कौनसे पेज सबसे लोकप्रिय हैं. सिर्फ़ एक क्लिक करके, आप इस डेटा को Google Domains में देख सकते हैं. ये अहम जानकारियां सिर्फ़ Google ही देता है. इनसे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि लोग आज कल आपकी वेबसाइट कैसे खोज रहे हैं. साथ ही, आप साइट पर ज़्यादा ट्रैफ़िक कैसे ला सकते हैं. समय के साथ, आप रुझानों की पहचान करना सीख जाएंगे. साथ ही, देख सकेंगे कि कौनसे पेज सबसे ज़्यादा लाेगाें काे आपकी वेबसाइट पर लाते हैं.
'रिपोर्ट' सेट करने से पहले, आपको Google Domains के एक डोमेन और वेबसाइट की ज़रूरत होगी. इसके बाद, आप कुछ विकल्पों पर क्लिक करके रिपाेर्ट की सुविधा चालू कर पाएंगे:
maggiesbakery.cafe के लिए उदाहरण रिपोर्ट
'रिपोर्ट' को चालू करने से, आपके डोमेन को Google Search Console से अपने-आप जाेड़ दिया जाता है. इसके लिए किसी कोडिंग की ज़रूरत नहीं होगी. अगर आप Search Console पर उपलब्ध टूल और रिपोर्ट का पूरा सेट चाहते हैं, तो इसके लिए आपकाे बस एक क्लिक करना हाेगा.
इन रिपोर्ट से आपके लिए यह समझना थोड़ा आसान हाे जाता है कि Google Search में आपकी साइट की रैंक क्या है. आपके सबसे लोकप्रिय पेज और दूसरी चीज़ों से कौनसी हैं. यह सारी जानकारी आपके Google Domains खाते से मिलती है. अब रिपोर्ट मिलने की सुविधा सेट अप हो गई है, तो यह देखने के लिए कि आपकी साइट समय के साथ कैसा परफ़ॉर्म करती है, रिपाेर्ट देखते रहें.