हमने साल 2015 में Google Domains को लॉन्च किया था. इसके लॉन्च के पीछे हमारा मकसद, डोमेन ढूंढने, उसे खरीदने, और मैनेज करने के लिए सबसे आसान प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध करना था. तब से लेकर अब तक, लाखों ग्राहकों ने अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए हम पर भरोसा किया है. साथ ही, हमने इसमें नए टूल और सुविधाएं भी जोड़ी हैं, ताकि डोमेन नेम पाने और उसे इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को, Google के स्टैंडर्ड के हिसाब से ज़्यादा आसान बनाया जा सके.
लाखों ग्राहकों ने अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए, Google Domains पर भरोसा किया है
Google पर डीएनएस की सुविधा और ज़्यादा भरोसेमंद हो गई है. इस वजह से, ग्राहक अब Google Analytics, Search Console, और Workspace को आसानी से इंटिग्रेट कर पाते हैं. इसके साथ, उन्हें दो तरीकों से पुष्टि करने, निजता सुरक्षा, और डीएनएसएसईसी जैसी निजता और सुरक्षा सुविधाएं भी मिलती हैं. ग्राहकों को यह सब कुछ सामान्य कीमत पर मिलता है और इसमें कोई छिपा हुआ शुल्क शामिल नहीं होता.
अब तक, Google Domains पर 70 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. हमने इसके बीटा वर्शन की टेस्टिंग भी पूरी कर ली है. आज से Google Domains को सबके लिए उपलब्ध करवाकर, हम ग्राहकों से किया गया अपना वादा पूरा कर रहे हैं.
ऐसे लाखों ग्राहकों में शामिल हों जो अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए, Google Domains का इस्तेमाल करते हैं. हम ग्राहकों को ऐसे टूल उपलब्ध कराते हैं जो उनकी पसंद के मुताबिक ईमेल उपनाम पाने और इंटरनेट पर पेशेवर तरीके से मौजूदगी दर्ज कराने के लिए ज़रूरी होते हैं. फिर चाहे, उन्हें कोई कारोबारी वेबसाइट और पेशेवर पोर्टफ़ोलियो बनाना हो या किसी खास इवेंट और निजी पब्लिशिंग के लिए डोमेन बनाना हो.
हमारी इस उपलब्धि का आप पर क्या असर होगा, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, The Keyword पर जाकर, हमारी सूचना पढ़ें.