इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए, सबसे पहले डोमेन खरीदना होता है. अब आपको आगे क्या करना चाहिए? डोमेन मिल जाने पर, अपनी वेबसाइट और ब्रैंड पर काम शुरू कर देना चाहिए. साथ ही, ऑनलाइन ऑडियंस पर भी ध्यान देना चाहिए.
आपको यह काम मुश्किल लग सकता है, लेकिन घबराएं नहीं. अपने कारोबार को ऑनलाइन करने के लिए आपको कई आसान तरीके मिलेंगे. Google Domains उनमें से सबसे अच्छे तरीकों के साथ पार्टनर के तौर पर काम करता है. तकनीकी जानकारी के बिना भी वेबसाइट बनाएं, पसंद के मुताबिक ईमेल सेट करें, और ऑनलाइन ऑडियंस की संख्या असरदार तरीके से बढ़ाएं. हालांकि, Google Domains इस काम में काफ़ी मदद करता है, फिर भी आपके पास एक बुनियादी गेम प्लान होना ज़रूरी है जो आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करे. यहां नया डोमेन बनाने को लेकर कुछ अहम सलाह दी गई हैं:
आपके काम की जानकारी देने वाली एक अच्छी और पेशेवर वेबसाइट बनाने के लिए, आपको किसी वेबसाइट डेवलपर की ज़रूरत नहीं है. अगर आपके पास वेबसाइट बनाने के लिए किसी तकनीक या डिज़ाइन की जानकारी नहीं है, तो Google Domains में ऐसे कई बेहतरीन वेबसाइट बिल्डर मौजूद हैं जो आपको यह सुविधा देते हैं. इनकी मदद से अपनी वेबसाइट आसानी से बनाई जा सकती है. इन वेबसाइट बिल्डर में, Blogger, Shopify, Squarespace, Weebly, Wix, और WordPress जैसी साइटें शामिल हैं.
हर साइट के हिसाब से कीमतें और विकल्प अलग होते हैं, जिनमें सुरक्षित होस्टिंग और कस्टम टेंप्लेट शामिल बनाना शामिल है. साथ ही, इनमें खींचने और छोड़ने की सुविधा वाले डिज़ाइन जैसी मददगार सुविधाएं और मोबाइल साइट को मैनेज करना भी शामिल है. डोमेन खरीद लेने पर, आप उस विकल्प के साथ शुरुआत करें जो आपको अपने लिए सही लगता है.
हमारे भरोसेमंद वेबसाइट पार्टनर के बारे में ज़्यादा जानें
भरोसा और पहचान बनाने के लिए, पसंद के मुताबिक बनाए गए ईमेल का इस्तेमाल करें. इसमें अपना डोमेन नेम शामिल किया जा सकता है, जैसे कि yourname@yourdomain और info@yourdomain. Google Domains में ईमेल फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से, अपनी पसंद के मुताबिक 100 ईमेल उपनाम बनाए जा सकते हैं. इन पर भेजे गए ईमेल, अपने-आप आपके मौजूदा ईमेल खाते पर पहुंच जाते हैं.
Google Domains के साथ, Google Workspace में भी साइन अप किया जा सकता है. इसकी मदद से, अपनी टीम के सभी लोगों को susan@yourcompany जैसा कोई पेशेवर ईमेल पता दिया जा सकता है. Google Workspace के साथ आपकी टीम को Gmail, ऑनलाइन स्टोरेज, तेज़ी से फ़ाइल शेयर करने की सुविधा, आसानी से जुड़ने वाले वीडियो कॉन्फ़्रेंस, और कारोबार के ग्रेड वाली सुरक्षा के साथ दूसरी कई सुविधाएं मिलती हैं. Google Workspace हर व्यक्ति के लिए, हर महीने पर शुरू होता है.
(Google Domains के साथ पसंद के मुताबिक ईमेल की सुविधा पाने के बारे में ज़्यादा जानें)[https://domains.google/getting-started/email]
अगर आपके Google डोमेन पर कई लोग काम कर रहे हैं, तो उनके साथ डोमेन को मैनेज करने की सुविधा आसानी से शेयर की जा सकती है. लोगों के Google खाते का इस्तेमाल करके, सभी को डोमेन मैनेज करने की अनुमति दी जा सकती है. इसमें, डोमेन का रजिस्ट्रेशन, वेब पर मौजूदगी (जैसे कि ईमेल उपनाम और Google Workspace खाते), और डीएनएस सेटिंग शामिल हैं.
डोमेन मैनेज करने की अनुमतियां शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें
अगर आपको नए ग्राहकों से ऑनलाइन जुड़ना है, तो विज्ञापन और सोशल मीडिया मार्केटिंग आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी वेबसाइट पर लाने के लिए, आपको डेटा के हिसाब से काम करने वाले कई जाने-माने टूल मिलेंगे, जिनमें ये शामिल हैं:
Google AdsAds की मदद से, आपको उन संभावित ग्राहकों तक पहुंचने का विकल्प मिलता है जो Google पर आपके जैसे कारोबारों को ढूंढते हैं. Google Ads आपके चुने हुए कीवर्ड के आधार पर, Google Search और Google के दूसरे प्रॉडक्ट के खोज नतीजों के साथ आपके विज्ञापन भी दिखाता है. आपके पास अपना बजट खुद तय करने का विकल्प होता है. आपको सिर्फ़ कुछ नतीजों के लिए ही पैसे चुकाने होते हैं. जैसे, किसी ने आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक किया हो या आपके कारोबार वाले फ़ोन नंबर पर कॉल किया हो.
Google Ads के बारे में ज़्यादा जानें
हमने Google Domains को इस तरह बनाया है कि आप अपने प्रोजेक्ट या कारोबार को आसानी से और जल्दी शुरू कर सकें. हम जानते हैं कि ज़्यादातर काम डोमेन रजिस्टर करने के बाद ही शुरू होते हैं. इसलिए, हमारा मकसद है कि हम आपको सबसे अच्छे टूल उपलब्ध कराएं और ऑनलाइन कामयाबी हासिल करने में आपकी मदद करें.
अपने डोमेन का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, अपने Google Domains खाते पर जाकर ईमेल जोड़ें, वेबसाइट बनाएं या अपनी सेटिंग कॉन्फ़िगर करें. क्या अब तक आपके पास डोमेन नहीं है? अपने प्रोजेक्ट या कारोबार की शुरुआत करने से पहले, domains.google पर अपने लिए एक डोमेन नेम खोजें.