मेरे डोमेन

अगर आपका पसंदीदा डोमेन का नाम उपलब्ध नहीं है तो क्या करें?


आपने एक शानदार डोमेन नेम सोचा, लेकिन उसे पहले ही किसी ने ले लिया है. परेशान न हों! डोमेन नेम के कई शानदार विकल्प मौजूद हैं. साथ ही, अपने काम का कोई दूसरा डोमेन नेम ढूंढने के कई तरीके हैं. इसके अलावा, वह डोमेन नेम भी पाया जा सकता है जो आपको पसंद है. यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिससे आपको आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी:

डोमेन नेम में छोटा-सा बदलाव करें

अगर वह डोमेन नेम उपलब्ध नहीं है जो आपको चाहिए, तो उससे मिलता-जुलता नाम अब भी उपलब्ध हो सकता है. कभी-कभी एक आसान-सा बदलाव करने से ऐसा नाम मिल सकता है जो उपलब्ध हो. याद रखें: सबसे ज़रूरी है आसान होना.

डोमेन के नए आखिरी हिस्से का इस्तेमाल करें
आपको जो डोमेन नेम चाहिए उसे बनाए रखने का एक तरीका है कि आप उसका आखिरी हिस्सा बदल दें. डोमेन का सबसे आम आखिरी हिस्सा या टीएलडी (टॉप लेवल डोमेन) .com है, लेकिन अब कई तरह के टीएलडी मिलने लगे हैं. इनमें .academy से लेकर .coffee और .photography भी शामिल हैं. ऐसा टीएलडी जो आपके लिए सही है, वह आपके काम की जानकारी देने में भी मददगार हो सकता है. कम परंपरागत टीएलडी के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए, डोमेन के परंपरागत और नए आखिरी हिस्सों के बीच चुनने के तरीके के बारे में जानकारी देने वाली हमारी पोस्ट देखें. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कम परंपरागत टीएलडी में से आपके लिए कौनसा टीएलडी सही है.

छोटा-सा बदलाव करें
क्या आपके डोमेन नेम में छोटा-सा बदलाव करने के लिए, इसमें कुछ जोड़ या हटा जा सकता है? अगर आपके ब्रैंड या कारोबार का नाम पहले ही अलग पहचान बना चुका है, तो आप नाम बनाने के अलग-अलग तरीके आज़माएं.

डोमेन का नाम आसान हो, तभी उसे अच्छा माना जाता है.

चीज़ों को मुश्किल न बनाएं
एक अच्छे डोमेन नेम की पहचान होती है कि वह आसान हो. इसलिए, उपलब्ध डोमेन नेम ढूंढने की कोशिश में, अपनी वेबसाइट के नाम को मुश्किल न बनाएं. उदाहरण के लिए, हायफ़न, संख्याओं या मज़ाकिया स्पेलिंग का इस्तेमाल करने से बचें. उन्हें टाइप करना और याद रखना मुश्किल होता है और इससे आपकी वेबसाइट के लिए, लोगों का भरोसा कम हो सकता है. अपने पसंदीदा नाम से मिलता-जुलता नाम पाने के चक्कर में, अपना डोमेन नेम मुश्किल न बनाएं. बेहतर यही है कि ऐसा डोमेन नेम चुनें जो आपके पसंदीदा नाम का आसान विकल्प हो.

डोमेन नेम की अपनी पहली पसंद के साथ बने रहें

आपको अपना पसंदीदा नाम ही चाहिए? शायद उसे हासिल करने के लिए आपके पास यही विकल्प बचे हों. हो सकता है कि उसे हासिल न किया जा सके, लेकिन कोशिश करने में कोई बुराई नहीं है.

डोमेन नेम खरीदने की कोशिश करें
आपके पास हमेशा ही यह विकल्प मौजूद होता है कि आप अपने पसंदीदा डोमेन नेम के मालिक से उसे खरीदने की पेशकश करें. अगर Whois जानकारी सभी के लिए उपलब्ध है, तो आप डोमेन के मालिक से सीधे संपर्क करके, पता करें कि क्या वह इसे बेचना चाहता है. अगर जानकारी निजी है, तो देखें कि क्या उसकी वेबसाइट पर संपर्क जानकारी दी गई है. ध्यान रखें: ऐसा हो सकता है कि डोमेन का मालिक उसे न बेचना चाहे. यह भी हो सकता है कि वह बहुत ज़्यादा कीमत मांगे.

कानूनी कार्रवाई
अगर आपके पास डोमेन में इस्तेमाल किए गए नाम का ट्रेडमार्क है, तो आपके पास डोमेन नेम पर दावा करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का विकल्प भी होता है. आम तौर पर, ऐसा सिर्फ़ तब किया जाता है, जब कोई आपसे मिलते-जुलते सामान या सेवाओं की बिक्री कर रहा हो और उसने आपके बाद उस नाम का इस्तेमाल करना शुरू किया हो. अगर आपको लगता है कि आपके ट्रेडमार्क का उल्लंघन हो रहा है, तो सबसे पहले अपने वकील या कानूनी टीम से इस बारे में बात करें.

नया नाम चुनें

हालांकि, सबसे आसान और अच्छा विकल्प है कि आप एक नए नाम के साथ शुरुआत करें. जानिए कि आपको ऐसा क्यों करना चाहिए:

चेतावनी
आपको जो डोमेन नेम चाहिए, अगर वह पहले ही किसी ने ले लिया है, तो इसका मतलब है कि कोई उस डेमेन नेम का इस्तेमाल पहले से ही कर रहा है. मिलते-जुलते डोमेन नेम को आज़माने से, डोमेन के असली न लगने की समस्या या ग्राहक के लिए उलझन पैदा हो सकती है. साथ ही, इससे कानूनी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. कुछ जांच-पड़ताल करके पता लगाएं कि आपको जो नाम चाहिए वह पहले से ही किसी ब्रैंड का नाम या ट्रेडमार्क तो नहीं है. आपका डोमेन नेम, बिल्कुल अलग होना चाहिए. साथ ही, उसकी वजह से किसी तरह का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.

सबसे बढ़िया नाम पर ज़ोर न दें
एक खास बात का ध्यान रखें कि सबसे बढ़िया डोमेन नेम जैसा कुछ नहीं होता. अगर एक बहुत ही शानदार डोमेन नेम उपलब्ध है, तो अपने पसंदीदा नाम ढूंढने में बहुत ज़्यादा समय बर्बाद न करें. क्यों न फिर से कोई ऐसा नाम सोचें जो बिल्कुल नया हो और याद रखने में आसान भी हो?

डोमेन के लिए कोई नया नाम सोचने में मदद के लिए, एक अच्छा डोमेन नेम कैसे रखें पर हमारी पोस्ट में दी गई कुछ सलाह पढ़ें.

इन रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए आगे की तैयारी शुरू की जा सकती है. हमारी एक आखिरी सलाह: कुछ दूसरे नाम सोच कर रखें, क्योंकि हो सकता है कि आपका सबसे पसंदीदा नाम उपलब्ध न हो.

एक बढ़िया डोमेन नेम पाने के लिए, क्या आप एक और कोशिश करने के लिए तैयार हैं? इसके लिए, domains.google पर अभी खोजना शुरू करें.

अपना डोमेन ढूंढें