मेरे डोमेन

4 चरणों में वेब होस्ट कैसे चुनें

अपनी वेबसाइट चलाने के लिए सही होस्ट ढूंढें


हर वेबसाइट को एक वेब होस्ट की ज़रूरत होती है. यह कंपनी किसी वेबसाइट को स्टोर करने और उसे चालू रखने के लिए सर्वर मुहैया कराती है. सही वेब होस्ट ढूंढने में ये चार आसान तरीके आपकी मदद कर सकते हैं:

1. अपनी वेबसाइट की ज़रूरतें पता करें

आप अपनी वेबसाइट से क्या करने वाले हैं? सही वेब होस्ट उन प्लैटफ़ॉर्म या वेबसाइट बनाने वाले टूल के साथ काम करेगा जो आपकी मनचाही वेबसाइट बनाने के लिए ज़रूरी हैं. साथ ही, इनसे आपकी साइट को ज़रूरी स्टोरेज, स्पीड, और भरोसेमंद होने की काबिलियत भी मिलेगी. उदाहरण के लिए, क्या आपको पैसे ऑनलाइन चुकाने होते हैं? क्या आप ब्लॉग लिख रहे हैं या फिर विज़ुअल गैलरी बना रहे हैं?

कुछ वेब होस्ट ऐसे टूल और इंफ़्रास्ट्रक्चर देते हैं जिन्हें खास तरह की वेबसाइटों या फ़ंक्शन में महारत हासिल होती है. ऐसा वेब होस्ट जो किसी और के लिए काम करता है वह शायद आपके लिए ठीक से काम न करे. इसलिए, ऐसा वेब होस्ट ढूंढें जो वाकई आपकी खास ज़रूरतों को पूरा करता हो.

वेब होस्टिंग, अक्सर वेबसाइट बनाने वाली कंपनियों की सेवाओं के साथ मिलने वाले पैकेज का हिस्सा होती है.

2. अपनी वेबसाइट बनाने और बंडल करने के विकल्पों पर विचार करें

क्या आप अपनी खुद की वेबसाइट बना रहे हैं या फिर Wix या Squarespace जैसी किसी वेबसाइट बनाने वाली सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं? इस बात पर विचार करें कि आप अपनी सेवाएं बंडल करना चाहते हैं या नहीं.

एक साथ वेब होस्टिंग करने और वेबसाइट बनाने वाली सेवा: कई वेबसाइट बनाने वाली सेवाएं वेब होस्टिंग की सुविधाएं भी देती हैं. इससे आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और पैकेज के तौर पर होस्टिंग की सुविधा पा सकते हैं. Wix, Weebly, Squarespace, Shopify और Blogger, वेबसाइट बनाने वाली सेवा के ऐसे उदाहरण हैं जो वेब होस्टिंग की सुविधा भी देते हैं. Google Domains एक साथ वेब होस्ट करने और वेबसाइट बनाने वाली इन सेवाओं के साथ मिलकर काम करता है. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारा पोस्ट पढ़ें: वेबसाइट बनाने वाली सेवा कैसे चुनें.

वेब होस्टिंग सेवा वेबसाइट बनाने वाली सेवा से अलग है: अगर आप पूरी तरह से पसंद के मुताबिक वेबसाइट बना रहे हैं या WordPress जैसी किसी खास वेबसाइट बनाने वाली सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें होस्टिंग शामिल नहीं है, तो आप ऐसे वेब होस्ट का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें वेबसाइट बनाने की सेवा शामिल न हो. (आप WordPress टूल का इस्तेमाल अपनी साइट को अपने होस्ट पर प्रकाशित करने के लिए कर सकते हैं या फिर उनकी अपनी होस्टिंग सेवा, Bluehost का इस्तेमाल कर सकते हैं.) Google Domains आपको Bluehost की मदद से WordPress के साथ काम करने देता है या फिर कोई तीसरे पक्ष की वेब होस्टिंग सेवा चुनने देता है.

3. थोड़ा रिसर्च करें

जब आपको यह पता चल जाए कि आपको अपनी वेबसाइट के लिए क्या-क्या चाहिए और आपको किन सेवाओं की ज़रूरत पड़ेगी, तब अपने वेब होस्ट और वेबसाइट बनाने वाली सेवा के विकल्पों पर रिसर्च करना चाहिए. आप वेबसाइट बनाने वाली सेवा चुनने के तरीके पर हमारी पोस्ट पढ़ सकते हैं या फिर अपनी तरफ़ से थोड़ी खोजबीन कर सकते हैं. अपने प्रमुख विकल्पों की एक छोटी सी सूची बना लें.

अपनी साइट की मौजूदा और आगे की ज़रूरतों के बारे में सोचें.

4. खास चीज़ों की तुलना करें

वेब होस्ट और वेब साइट बनाने वाली सेवा के लिए जिन चीज़ों पर नज़र डालने की ज़रूरत होगी, वे आपकी ज़रूरतों के हिसाब से अलग-अलग होंगी. इसलिए, नीचे दी गई सूची का इस्तेमाल करके पता करें कि आपके लिए सबसे ज़रूरी क्या है.

  • साइन अप और रिन्यूअल करने का खर्च: साइन अप के साथ-साथ रिन्यूअल के खर्च को भी ज़रूर चेक करें. साथ ही, किसी भी तरह के छिपे हुए शुल्क या जवाबदेही की जानकारी के लिए, सरसरी तौर पर फ़ाइन प्रिंट को देख लें.
  • तकनीकी ज़रूरतें: पक्का करें कि आपका चुना गया वेब होस्ट और साइट बनाने वाली सेवा, आपकी साइट की ज़रूरतें पूरी करते हों. साथ ही, उन चीज़ों को भी देखें जो आप आने वाले समय में चाहते हों, जैसे कि:
  • प्रबंधन की सेटिंग और इस्तेमाल में आसानी: इस बारे में सोचें कि साइट के प्रबंधन से जुड़ा ज़्यादातर काम कौन संभालेगा, जैसे कि साइट कॉन्टेंट अपडेट करना. क्या यह काम आप करेंगे या वेब से जुड़ा कोई पेशेवर व्यक्ति?
  • सहायता सेवाएं: यह कितना ज़रूरी है कि कोई हमेशा उपलब्ध रहे? आपको ईमेल, फ़ोन, और/या चैट सहायता को लेकर कोई दिक्कत तो नहीं है?
  • पसंद के मुताबिक बनाना: क्या आप साइट को पसंद के मुताबिक बनाकर उसे जैसे चाहे अपडेट कर पाएंगे?
  • सेटअप में आसानी: आप नई साइट को कितनी तेज़ी से ऑनलाइन पा सकते हैं?
  • रद्द करने की नीति: क्या किसी सख्त नियम या छोटे अक्षरों में लिखी गई बातों में कोई गड़बड़ी तो नहीं लग रही?

जब आपको अपनी ज़रूरतें पूरी करने वाला वेब होस्ट और वेबसाइट बनाने वाली सेवा मिल जाएगी, तब आप अपनी वेबसाइट बनाने की तरफ़ एक कदम और बढ़ जाएंगे. अगर आप शुरू करने के लिए तैयार हैं, तो domains.googleपर अपने लिए, डोमेन का एक बढ़िया नाम ढूंढें.

अपना डोमेन ढूंढें